Adityapur (आदित्यपुर) में आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन प्रस्तावित है। इस वीवीआईपी दौरे की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन ने शहर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी कमर कस ली है।
Adityapur Nagar Nigam: राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व आदित्यपुर में सफाई व्यवस्था चरमराई, जानें वजह

इसी क्रम में, आदित्यपुर के पान दुकान चौक से लेकर एनआईटी मोड़ तक एक व्यापक ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की और आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई गई दुकानों और ठेलों को जेसीबी की मदद से हटाया गया।

अभियान के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें पहले से कोई उचित मोहलत या नोटिस नहीं दिया गया था। अचानक हुई इस कार्रवाई के कारण कई दुकानदार अपना कीमती सामान तक नहीं हटा पाए, जिससे उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। इस क्षति के कारण अपनी रोजी-रोटी को लेकर चिंतित दुकानदारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
अधिकारियों की चुप्पी पर उठे सवाल
जब इस कार्रवाई और नुकसान के संबंध में नगर निगम पदाधिकारीयो से मीडिया ने बात करनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया। अधिकारियों की इस चुप्पी ने दुकानदारों के गुस्से को और हवा दे दी है। हालांकि, प्रशासन का तर्क है कि शहर को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित बनाने के लिए यह अभियान जरूरी है।
http://Adityapur Awas Board Action: आदित्यपुर आवास बोर्ड प्लॉट अतिक्रमण: हाई कोर्ट के आदेश पर पहुंची टीम का विरोध, कल फिर चलेगा अभियान
Like this:
Like Loading...