Adityapur: झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जियाडा) आदित्यपुर प्रक्षेत्र की प्रोजेक्ट क्लियरिंग कमेटी (पीसीसी) की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन ने की।

इस समीक्षा और स्वीकृति बैठक में उद्योग स्थापना, परियोजना परिवर्तन, स्वामित्व परिवर्तन, लीज ट्रांसफर समेत कई औद्योगिक मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कुल 23 आवेदन विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं से संबंधित प्राप्त हुए थे। समिति ने सभी प्रस्तावों पर मंथन के बाद 9 आवेदनों को सशर्त स्वीकृति प्रदान कर दी। वहीं शेष 14 आवेदनों में कागजी औपचारिकताओं की कमी पाई गई, जिनकी पूर्ति के लिए आवेदकों को निर्देशित किया गया है। इन प्रस्तावों पर अगली बैठक में विचार किए जाने की संभावना है।
बैठक में उद्योगों को सुगमता प्रदान करने, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, और औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ाने को लेकर भी अधिकारियों ने संवाद किया। जियाडा प्रबंधन ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित मानकों का पालन करने वाले प्रस्तावों को प्राथमिकता के साथ मंजूरी दी जाएगी।
बैठक में क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन, जिला उद्योग केंद्र से रवि शंकर, एसिया (ASIA) अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, सरायकेला प्रशासन से कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो उपस्थित रहे। वहीं झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) और जुस्को के प्रतिनिधियों ने भी औद्योगिक परियोजनाओं से संबंधित बिजली एवं इंफ्रास्ट्रक्चर मामलों पर अपने सुझाव साझा किए ताकि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों को अनुकूल वातावरण मिल सके।
http://Adityapur: बुनियादी ढ़ाँचा परियोजना-औद्योगिक नीति सुधारों पर हुआ विचार-विमर्श

