Adityapur: आदित्यपुर के अटल पार्क में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत काशीडीह किफायती आवास परियोजना के 209 आवासों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना में G+3 संरचना आधारित कुल 23 ब्लॉकों में 780 आवासों का निर्माण तेजी से जारी है। पूर्व में आवंटित आवासों में जिन लाभुकों ने समय पर अपनी किस्तों का भुगतान नहीं किया था, उनका आवंटन रद्द करते हुए ये 209 आवास नए लाभुकों को उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने की। उन्होंने उपस्थित आवेदकों को योजना की विशेषताओं, नियमों और पात्रता प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उप नगर आयुक्त पारूल सिंह ने ई-लॉटरी प्रक्रिया और पारदर्शी आवंटन प्रणाली के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों ने अपनी समस्याएँ और सवाल सामने रखे, जिनका मौके पर ही अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। आवंटन सूची में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए भूतल के आवास आवंटित किए गए। वहीं, पिछले लॉटरी की प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को भी वरीयता दी गई। नया आवास मिलने के बाद लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। परियोजना के हर फ्लैट में एक कमरा, एक हॉल, किचन, लैट्रिन-बाथरूम की सुविधा दी गई है। साथ ही पूरी परियोजना में सड़क, नाली, बिजली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क, मंदिर और पार्किंग जैसी सभी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त विपुल सन्नी, नोडल पदाधिकारी कुलदीप सिंह, एमआईएस विशेषज्ञ कोर्नेलियुस इंदवार, कार्यालय सहायक राहुल कुमार और सुलेन टुडू भी मौजूद रहे।

