आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार, 14 जनवरी 2026 को आदित्यपुर पुलिस ने जय प्रकाश उद्यान के समीप छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेच रहे एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मृत कुख्यात अपराधी रतन लोहार के पुत्र विपुल कर्मकार उर्फ विपुल लोहार (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो आदित्यपुर के ही राम मड़ैया बस्ती का निवासी है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मंगलवार (13 जनवरी) को यह गुप्त सूचना मिली थी कि जय प्रकाश उद्यान के पास एक युवक नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जब चिह्नित स्थान पर दबिश दी, तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से ब्राउन शुगर की 26 पुड़िया और एक प्लास्टिक पाउच बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ का कुल वजन लगभग 7.58 ग्राम पाया गया है। पुलिस के अनुसार, विपुल कर्मकार ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला (कांड संख्या 15/26) दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पु०अ०नि० सुधांशु कुमार, सुरेश राम और कई जवान शामिल थे।

