Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र में विधि- व्यवस्था लंबे समय से गड़बड़ चल रही है.वरीय अधिकारियों के काफी प्रयास के बावजूद स्थानीय पुलिस की अनदेखी का खामियाजा अब पुलिस को सूचना देने वाले नागरिकों को उठाना पड़ रहा है.
ताजा घटनाक्रम आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2 जुलुमताड़ बस्ती का है, जहां बीते रात सरकारी वन भूमि पर अवैध तरीके से बिना अनुमति गाड़ी लगाकर बोरिंग किए जाने मामले का कुछ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया. इस बीच मुंबई में पढ़ने वाले एमबीए के छात्र और स्थानीय बस्ती निवासी प्रसनजीत घोष द्वारा जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन जागरूक होने का खामियाजा इस छात्र को उठाना पड़ा, जबरन बिना अनुमति वहां बोरिंग करने वाले कुछ आपराधिक तत्व के युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई, मामले को लेकर पीड़ित छात्रा प्रसनजीत घोष ने बताया कि वह मुंबई से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, जहां उसका प्लेसमेंट होने वाला है. इस बीच वह अपनी बीमार मां के इलाज के लिए घर आया हुआ था, जहां उसके साथ यह घटना घटित हुई है, दुखी होकर छात्र ने सरायकेला जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। वही मामले को लेकर छात्र द्वारा थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है, इसके अलावा बस्ती में ही रहने वाले स्थानीय मंगल सोरेन, स्वरूप सोरेन, बबलू सरदार समेत अन्य दो युवकों ने भी पूरे घटना की लिखित शिकायत थाना में की है।
डीएफओ ने मामले पर लिया संज्ञान ,जांच की कही बात
इधर सरकारी वन भूमि पर बोरिंग किए जाने के मामले को लेकर सरायकेला डीएफओ आदित्य नारायण ने बताया है कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचित किया गया है,जिसके बाद पुलिस द्वारा फिलहाल गाड़ी को ज़ब्त रखा गया है, डीएफओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है और कार्रवाई भी की जाएगी।