सरायकेला: सरायकेला खरसावाँ पुलिस को अपराध नियंत्रण के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 13 दिसंबर 2025 को आदित्यपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में, दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।
ये भी पढ़े:- Adityapur Police Success: नशा विरोधी अभियान में आदित्यपुर पुलिस को सफलता, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक को दबोचा

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवि महतो उर्फ पतली (उम्र 19 वर्ष) और सुरज सोय उर्फ डाकु (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान, दोनों ने चोरी की और भी मोटरसाइकिलों को छुपाकर रखने की बात कबूली।
पुलिस ने आरोपी सुरज सोय उर्फ डाकु के घर से चोरी की दो मोटरसाइकिल और रवि महतो उर्फ पतली के घर सालडीह बस्ती से छुपाकर रखी गई एक मोटरसाइकिल बरामद की। इनके बताए अनुसार, इनके एक अन्य साथी के सालडीह बस्ती स्थित घर से भी एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस अभियान में पुलिस ने कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनमें हीरो होंडा और स्प्लेंडर प्लस मॉडल शामिल हैं। पुलिस ने चारों वाहनों को जब्त कर लिया है और दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुरज सोय उर्फ डाकु का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसके खिलाफ आदित्यपुर, ईचागढ़, आर.आई.टी. और कदमा जैसे विभिन्न थानों में पूर्व में भी चोरी और संपत्ति मूलक अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
इस सफल अभियान में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्री समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में पु.नि. विनोद तिकी थाना प्रभारी आदित्यपुर और अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम शामिल थी।
http://आदित्यपुर पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, ब्राउन शुगर भी बरामद

