Adityapur protect from flood: आदित्यपुर के तटीय इलाकों को बाढ़ से बचाने पुरेंद्र ने जल संसाधन मंत्री को भेजा पत्र

Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों को खड़कई नदी के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए सभी नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे का इंबैंकमेंट कराने की मांग को लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन को पत्र भेजा है.

ये भी पढ़े:-मंत्री चंपई सोरेन ने बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिए सीओ को दिया सूची बनाने का आदेश, क्षेत्र का दौरा कर प्रभावितों से की मुलाकात

पुरेंद्र नारायण सिंह ने पत्र के माध्यम से जल संसाधन मंत्री को बतलाया कि खरकई नदी का जल स्तर बढ़ने अथवा बाढ़ आने की स्थिति में आदित्यपुर नगर निगम के तटीय इलाकों यथा- आसंगी, बंतानगर ए बी सी जोन, बाबाकुटी, वास्तु विहार, राधा स्वामी, कुल्लूपटागा, रायडीह बस्ती, राममढ़ैया बस्ती, जयप्रकाश नगर, शांति नगर, हरिओम नगर, मांझी टोला, सालडीह बस्ती, बेलडीह बस्ती इत्यादि में बाढ़ का पानी हजारों घरों में घुस जाता हैl 2008 में आई बाढ़ में तो तटीय इलाकों में काफी क्षति हुई थीl विशेष कर बरसात के दिनों में जब खरकई नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो जाता हैl

नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे इमबैंकमेंट का काम हो पूरा

जल संसाधन मंत्री को पत्र भेज कर यह भी बतलाया कि जल संसाधन विभाग द्वारा भाटिया बस्ती के निकट खरकई नदी के नाले पर स्लुईस गेट और नदी के किनारे एंबेंकमेंट का काम हुआ है।साथ ही आदित्यपुर नगर निगम द्वारा खरकई नदी के किनारे रोड नंबर -7 के निकट नाले पर स्लुईस गेट एवं एंबेंकमेंट का काम हुआ हैlपुरेंद्र नारायण सिंह ने शेष बचे खरकई नदी के नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे इमबैंकमेंट का काम करने का निर्देश विभाग को दिए जाने की मांग जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन से की है।इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति की हुई आपात बैठक में एसएन यादव, देव प्रकाश, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, प्रमोद गुप्ता, अवधेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, दिलीप मंडल, मिथिलेश कुमार झा शामिल थेl

ये भी पढ़े:http://Adityapur Purendra Congratulations administrator: डीप बोरिंग टेंडर निकालने पर पुरेंद्र ने दिया नगर निगम प्रशासक को बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *