Adityapur: गम्हरिया स्थित टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (TSLP)के प्लांट में 1.2 एमटीपीए प्लांट विस्तारीकरण योजना को लेकर आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आयोजित हुए जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. प्लांट से 10 किलोमीटर दूर हो रहे जन सुनवाई को लेकर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जनसुनवाई कार्यक्रम में भारी विरोध दर्ज कराया है।
ऑटोक्लस्टर में चल रहे इस जनसुनवाई में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ,भाजपा के नेता, आजसू पार्टी से जुड़े लोग समेत विस्थापित बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. प्रदूषण, कंपनी द्वारा किए गए अतिक्रमण और विस्थापितों को रोजगार नहीं मिलने का जनसुनवाई में खुलकर विरोध हो रहा है. जनसुनवाई में कंपनी को घेरने ग्रामीणों के साथ मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने इन के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। जनसुनवाई में जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार ,प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स के पदाधिकारी गण मौजूद हैं।