मीरुडीह, गोकुलनगर,कुलुपटाँगा में विधुतीकरण की मांग को लेकर विधुत अधीक्षण अभियंता से मिले पुरेन्द्र
Adityapur:आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति के तत्वावधान में नगर परिषद आदित्यपुर के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में मीरुडीह, गोकुलनगर, कुलुपटांग के सैकड़ों लोगो ने जियाड़ा स्थित विधुत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते एक मांग पत्र सौंपा।

पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के द्वारा बताया गया कि मीरुडीह पुराना बस्ती में बीते 5 जुलाई से ट्रांसफार्मर जला हुआ है, जिससे 80 से भी अधिक घर अंधेरे रहने को विवश है। यहां आधे से भी अधिक आबादी मज़बूरन बिना पोल बाँस के सहारे विधुत उपयोग कर रही हैं, जिससे बरसात में दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। यहां 30 नए विद्युत पोल समेत 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर अभिलंब लगाए जाने की मांग की गई जिस पर अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने त्वरित अधिकारियों को आदेश दिया कि नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए।वही मीरुडीह बिहारी बस्ती में 400 बिजली पोल लगाए गए है लेकिन वहाँ केबलिंग कार्य नही किया गया है जिसे जल्द शुरू करने की मांग करते हुए,अतिरिक्त 200 नए पोल लगाने की भी माँग की गई। पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मीरुडीह पुरानी बस्ती में 15 लोगों का आवेदन फीस जमा होने के बाद ही मीटर नहीं लगा है, जबकि कई लोगों को कंजूमर भी नही मिला हैं।

कुलुपटाँगा में दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं विद्युत पोल
पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वार्ड 35 स्थित कुलुपटाँगा बस्ती में सुकुरमुनि देवी के घर के पास लगा पीसीसी पोल काफ़ी झुक गया हैं, जो कभी भी गिर सकता है।इसके अलावा कुलुपटाँगा सिपाही बागान स्कूल के पास डॉ छोटू के गली में 5 पीसीसी पोल केबल के साथ लगाए जाने की मांग की गई।

गोकुल नगर में 35 नए पोल की आवश्यकता
विद्युत अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि आदित्यपुर वार्ड 24 स्थित गोकुलनगर में 35 पीसीसी पोल, केबल लगाए जाने की आवश्यकता है। इन्होंने बताया कि यहां 50 से भी अधिक घर बाँस के सहारे विद्युत कनेक्शन लेने को विवश है। जिससे यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। विद्युत अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद इन्हे दूर करने का आश्वासन लोगों को दिया। इस मौके पर राजद प्रदेश महासचिव देव प्रकाश, विमल दास, राजेश यादव, अखिलेश सिंह, प्रभास झा, नकुल गोप, मुकेश गिरी,चंद्र प्रकाश सिंह,रोशन झा, अभिनंदन शर्मा, शनदेव ठाकुर समेत सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।