Adityapur : पानी जैसे ज्वलंत मुद्दे पर राजनीति करने और आम जनता के भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले भाजपा के कार्यक्रम से आम जनता ने किनारा कर लिया. हालांकि आम जनता को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए भाजपा द्वारा पिछले चार-पांच दिनों से बड़े-बड़े बॉक्स और ध्वनि विस्तार यंत्र लगाकर पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराया जा रहा था और पूरे नगर निगम क्षेत्र में कई होर्डिंग भी लगाए गए थे, लेकिन सब बेकार गया.
भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम से दूर रहे. क्योंकि भाजपा के भी कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पता है कि आज पानी की जो विकराल समस्या आदित्यपुर नगर निगम में व्याप्त है. उसके लिए कोई और नहीं बल्कि भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार के गलत फैसलों और पिछले 10 वर्षों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आदित्यपुर नगर निगम में भाजपा के मेयर, डिप्टी मेयर, उपाध्यक्ष के कारण हो रही है. उक्त बातें भाजपा के आज आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी है.
उन्होंने कहा कि अगर तत्कालीन पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार जूस्को (टाटा स्टील) को जलापूर्ति का कार्य सौंप देती है, तो आदित्यपुर नगर निगम के घर-घर में दो-तीन वर्ष पूर्व ही पानी आ जाता. उन्होंने कहा कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर तात्कालिक राहत देने के लिए सभी वार्ड में डीप बोरिंग का टेंडर निकाला जा चुका है. साथ ही नगर निगम के अलावे जूस्को के द्वारा भी टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. पुराने सीतारामपुर प्लांट के जीर्णोद्धार पर भी गंभीरता से विचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: वृद्ध शांति निकेतन आम सभा सहभोज आयोजित, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा भगवान की सेवा तुल्य :पुरेंद्र