रायडीह बस्ती गणेश उत्सव शामिल हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व कांग्रेस महासचिव अजय सिंह
Adityapur:आदित्यपुर 2 रोड नंबर 32 स्थित ररायडीह बस्ती मैदान में पहली बार सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी द्वारा भव्य तरीके से गणेश पूजन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, यहां बने भव्य आकर्षक पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।


रायडीह बस्ती मैदान में आयोजित गणेश पूजा पंडाल समारोह उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में गणेश भगवान की महिमा सबसे अधिक है ,इनके पूजन के बाद ही अन्य किसी पूजा की शुरुआत होती है। जमशेदपुर और आदित्यपुर शहर मिनी इंडिया है, जहां सभी धर्म जाति, मजहब के लोग एकजुटता के साथ रहते हैं, सभी अपने-अपने धार्मिक आयोजन कर भारतीय संस्कृति को दर्शाते हैं। हिदायतुल्लाह खान ने कहा की गणेश पूजा के बाद दुर्गा पूजा और काली पूजा से पूरा शहर भक्ति में माहौल में डूबेगा, हम सभी को सभी समुदाय धर्म के लोगों के धार्मिक अनुष्ठानों का सम्मान एवं स्वागत करना चाहिए।


युवा भगवान गणेश से ले सीख: अजय सिंह
इस मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं के आदर्श कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि मंगल मूर्ति भगवान गणेश की आराधना के बिना कुछ भी मंगल नहीं हो सकता ,अजय सिंह ने कहा कि भगवान गणेश के जीवन और उनके शारीरिक बनावट से हमें सीख लेने की जरूरत है, भगवान गणेश का जीवन माता-पिता के प्रति समर्पण को दर्शाता है, जिसे हमें अपने जीवन में उतरना चाहिए अजय सिंह ने इस मौके पर युवाओं को नशे से दूर रहकर बेहतर राष्ट्र निर्माण करने के प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में भाजपा के नेता शैलेंद्र सिंह एवं आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे।उद्घाटन समारोह में महिलाओं के बीच तीज पर्व को देखते हुए साड़ी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमेटी के दीपक महतो ने किया इस मौके पर खुर्शीद आलम समेत पंचायत परिषद के सदस्य एवं युवा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।