Adityapur: जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश के नेतृत्व में मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के प्रभारी स्टेशन प्रबंधक सह एसएस प्रभाकर, ओएस संदीप कुमार तथा आरपीएफ आदित्यपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह से मुलाकात की तथा स्टेशने के 23 वर्ष पूर्ण होने पर पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनके माध्यम से डीआरएम, चक्रधरपुर को बधाई दी गई.
इस दौरान आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्याकरण कार्य की सराहना की गई तथा कोरोनाकाल (वर्ष 2020) से बंन्द सभी एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों का आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग भी की गई. इस मौके पर मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता रंजना मिश्रा, प्रवक्ता दिवाकर झा, संरक्षक एनके तनेजा, सचिव सह पूर्व पार्षद पांडी मुखी, सुधीर चौधरी, मदन सिंह, रमेश प्रसाद यादव व अशोक कुमार आदि अन्य लोग शामिल थे.