Adityapur: आदित्यपुर शेरे पंजाब लंकेश टावर स्थित चंद्रयान कोचिंग सेंटर के संचालक कौशल किशोर को आरआईटी पुलिस ने 19 वर्षीय कोचिंग इंस्टिट्यूट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर इस घटना के बाद से कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले तकरीबन 150 छात्रों का भविष्य फिलहाल अधर में दिख रहा है।
2 दिन से कोचिंग सेंटर में ताला लगा है इस साल नए सत्र में तकरीबन डेढ़ सौ छात्रों ने कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया हैं। जिसमें कक्षा 7 से लेकर 12वीं, समेत इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र शामिल हैं। दुष्कर्म की घटना में शामिल संचालक के गिरफ्तार होने के बाद फिलहाल कोचिंग सेंटर में छात्रों का आना-जाना बंद है। इधर सोमवार को कोचिंग सेंटर का शटर बंद कर पार्टनरशिप में कोचिंग चलाने वाले कुछ लोगों ने बैठक की। हालांकि इन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी, पत्रकारों से लगातार पूछे जाने पर भी चुप्पी साधी रही। कैमरा बंद करने के बाद पूर्व में पार्टनरशिप के तहत कोचिंग चलने वाले एक युवक ने बताया कि साजिश के तहत संचालक कौशल किशोर को फंसाया गया है। इन्होंने बताया कि कोर्ट डिसीजन नही आया है। उक्त व्यक्ति से नाम पूछे जाने पर नाम तक नहीं बताया गया।
3 साल से कोचिंग सेंटर में कार्यरत थी पीड़ित युवती
बताया जाता है कि चंद्रयान इंस्टिट्यूट में पीड़ित युवती 3 वर्षों से कार्यरत थी। बीते माह आरआईटी थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के पास एक फ्लैट में उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी, जिसके बाद कोचिंग सेंटर संचालक समेत युवती का बॉयफ्रेंड मामला को रफा दफा करने में जुटा था। लेकिन युवती के लिखित शिकायत करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में 164 के तहत बयान कलम बंद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर मामले के संबंध में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया है की प्रथम दृष्टया में मामला बलात्कार से संबंध पाया गया ,जिसके तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है ,आगे मामले की जांच की जा रही है।