Adityapur: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को 26 सैलानियों कि आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने का विरोध और आक्रोश देशभर में व्याप्त है।इसी के तहत राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आदित्यपुर में आक्रोश एवं कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

आदित्यपुर एस टाइप चौक में राष्ट्रीय जनता दल महिला नेत्री सरस्वती मार्डी के द्वारा आयोजित किए गए कैंडल मार्च में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव, जिला प्रभारी कमलदेव सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर आदित्यपुर एस टाइप चौक से लेकर शेरे पंजाब चौक तक कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रदेश राजद महासचिव अर्जुन यादव ने भारी आक्रोश जताते हुए कहा कि भारत को अब पाकिस्तान से बदला लेने में देर नहीं करना चाहिए, आज देश का हर एक नागरिक सत्ता और विपक्ष एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं। अब पाकिस्तान की खैर नहीं होनी चाहिए। वहीं राजद नेत्री सरस्वती मार्डी ने कहा की निर्मम हत्या के लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से राजद नेता सकला मार्डी, श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव ,पुष्पा सिंह, राजकुमारी सिंह ,विनय पासवान, सुंदर सोरेन ,कुंती देवी व अन्य मौजूद थे।