Adityapur(आदित्यपुर): प्रदेश राजद के महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम एवं आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने सरायकेला विधान सभा क्षेत्र को वर्तमान समय में राज्य की सबसे हॉट सीट बताया है तथा कहा कि इस सीट पर झामुमो की जीत में राजद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. और राजद से बड़ा भाजपा को कोई मुखर विरोधी भी नहीं है.
इस संबंध में एक बयान जारी कर श्री सिंह ने कहा कि सरायकेला विधान सभा क्षेत्र में आधे वोट आदित्यपुर-गम्हरिया के शहरी क्षेत्र मे हैं तथा आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं में झामुमो गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट कन्वर्ट करने की क्षमता भी है. परन्तु उसके बावजूद राजद कार्यकर्ताओं को बोर्ड, निगम, 20 सूत्री, निगरानी सहित किसी भी कमिटी में हिस्सेदारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में राजद और सामाजिक न्याय में विश्वास करने वाले लोग एक साथ बैठकर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे. परन्तु मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन से वार्ता करने के बाद हीं कोई भी निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी तथा जमशेदपुर पश्चिमी विधान सभा क्षेत्र को लेकर राजद का एक प्रतिनिधि मंडल आगामी 10 सितंबर को पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा नेता प्रतिपक्ष, बिहार तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलेगा.