Adityapur(आदित्यपुर): राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस समारोह आगामी 5 जुलाई को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में धूमधाम के साथ आयोजित होगा .कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन आदित्यपुर में किया गया।
आगामी 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के 28 वे स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष पर केक काटकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। सफल कार्यक्रम आयोजन को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में आदित्यपुर के एक निजी होटल में बैठक संपन्न हुई।पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलो द्वारा पुरस्कृत किया जाएगाl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि राष्ट्रीय जनता दल की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्ष भर जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पांच कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगाl कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा गायक श्री राजेश रसिक द्वारा राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना दिवस के अवसर पर गाए गए नए गीतों की ऑडियो /वीडियो को अतिथियों द्वारा लांच किया जाएगाl
कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव मुख्य रूप से शामिल होंगे। स्थापना दिवस आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वही स्थापना दिवस समारोह के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं में पार्टी के नेता जोश भरने का भी काम करेंगे। आयोजित तैयारी बैठक में मुख्य रूप से महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, देव प्रकाश देवता, सत्येंद्र प्रभात राजेश यादव, संतोष यादव , मिथिलेश झा ,सिमरन मेहरा आदि उपस्थित रहे।