Adityapur: आदित्यपुर खरकई पुल के नजदीक बुधवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां आदित्यपुर से बिष्टुपुर की ओर जा रही चार गाड़ियां तेज रफ्तार होने के चलते एक दूसरे से टकरा गई।
Adityapur Intuc Majdur Divas Preparation: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर इंटक आयोजित करेगा भव्य कार्यक्रम, शामिल होंगे सांसद- विधायक

खरकई पुल के पास तेज गति से जा रहे सफेद रंग के स्कॉर्पियो की टक्कर आगे चल रहे किसी गाड़ी से हुई, इसके ठीक पीछे आ रही तीन गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकराती गई। टक्कर होने से सभी गाड़ियां आगे एवं पीछे से क्षतिग्रस्त हो गए, घटना के बाद खरकई पुल के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में पुलिस के पहुंचने पर जाम हटाया गया। वही सुबह के वक्त गाड़ियों के आपस में टक्कर होने एवं जाम लगने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि इस घटना में कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ है
http://Adityapur initiative of “The Social Pathshala” Training Institute: बुजुर्गों को साईबर फ्रॉड से बचा रहा “द सोशल पाठशाला” ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट
Like this:
Like Loading...