Adityapur: एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त भारत बंद का ऐलान किया है। भारत का समर्थन कई दलित संगठनों ने भी किया हैं। इसी कड़ी में आदित्यपुर -गम्हरिया मुख्य सड़क पर भी कई संगठनों से जुड़े लोगों ने उतरकर भारत बंद का समर्थन करते हुए सड़क जाम किया है।
आदित्यपुर टोल ब्रिज जाने वाले मुख्य मार्ग समेत सरायकेला -टाटा सड़क को भी बंद समर्थकों ने सुबह 8.30 बजे से सड़क पर उतरकर जाम कर दिया. टोल ब्रिज के पास जाम लगने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम के चलते सबसे ज्यादा तकलीफ आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में ड्यूटी आने वाले लोग समेत दफ्तर जाने वाले लोगों को हुई है।इधर जाम की सूचना पर आदित्यपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे प्रदर्शन कार्यों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन बंद समर्थक नहीं माने हैं और टोल ब्रिज के पास मुख्य सड़क को जाम रखा है। जिसे यातायात आगमन पूरी तरह ठप्प है। वहीं दूसरी ओर गम्हरिया उषा मोड के पास भी बंद समर्थक सड़क पर उतरकर जाम कराया है। इधर सड़क जाम करने के चलते एक एंबुलेंस भी टोल ब्रिज के पास काफी देर तक फंसा रहा लेकिन जाम समर्थकों ने एंबुलेंस को रास्ता देकर बाहर निकला।