Adityapur Sanitation workers’ strike ends: निवर्तमान डिप्टी मेयर के प्रयास से हड़ताली सफाईकर्मी काम पर लौटे, सप्ताह भर से बंद डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य हुआ शुरू
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से हड़ताल पर गए डोर टू डोर कचरा उठाव सफाई कर्मियों ने आदित्यपुर नगर निगम के ने निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह “बॉबी” के प्रयास के बाद हड़ताल खत्म कर वापस काम शुरू कर दिया है.
शनिवार को क्यूब प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी के सफाई कर्मियों ने लंबित वेतन, पीएफ, ईएसआई समेत अन्य मांगों को लेकर अमित सिंह के पास पहुंचे। जहां सफाई कर्मियों ने गुहार लगाते हुए बकाया लंबित वेतन ,समय से पीएफ- ईएसआई जमा करने समेत अन्य मांगों को समक्ष रखा। इस पर निवर्तमान डिप्टी मेयर द्वारा आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश से फौरन दूरभाष पर बातचीत कर हड़ताल खत्म कराए जाने का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासक ने निवर्तमान डिप्टी मेयर को आस्वात किया कि मिल बैठकर आगे इस समस्या का हल निकालेंगे। जिसके बाद सभी हड़ताली डोर टू डोर कचरा उठाव सफाई कर्मी शनिवार दोपहर से कम पर लौट गए हैं ।अगले 1 से 2 दिनों में पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सामान्य तरीके से कचरा उठाव कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान निवर्तमान डिप्टी में अमित सिंह के प्रयासों की हड़ताली कर्मियों ने सराहना की। मौके पर पूर्व पार्षद बरजोराम हांसदा समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित थे।