आदित्यपुर: अखिल भारतीय धोबी महासंघ (ABDM) सरायकेला-खरसावां एवं SC/ST/OBC समन्वय समिति के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को महान समाज सुधारक संत गाडगे महाराज का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
आदित्यपुर स्थित आंबेडकर चौक पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया और बाबा के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
’आधी रोटी खाओ, पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ’
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ABDM की राष्ट्रीय महासचिव सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी ने संत गाडगे के विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “बाबा ने समाज को संदेश दिया था कि शिक्षा ही उन्नति का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा था कि चाहे मिट्टी के बर्तन या नारियल की खोपड़ी में खाना पड़े, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ।” पूर्व पुलिस अधीक्षक सरयू पासवान और पार्षद पाण्डी मुखी ने भी उनके विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की अपील की।
सैकड़ों बच्चों की मदद कर निभाया शिक्षा का संकल्प
इस अवसर पर केवल भाषण ही नहीं, बल्कि सेवा का कार्य भी किया गया। आयोजन समिति द्वारा सैकड़ों अभावग्रस्त बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया, ताकि उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव दुर्गाराम बैठा, अध्यक्ष राजू रजक, बंटी रजक और बीरेंद्र रजक की अहम भूमिका रही।
ये रहे मुख्य रूप से उपस्थित
कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र रजक, यदुनंदन राम, सुरेश रजक, सूरज रजक, नित्यानंद रजक, सौदागर रजक, दिनेश रजक, खिरोड़ सरदार, सिया राज, पूनम बैठा, ज्योति रानी, पुष्पा देवी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।