Adityapur SC ST Codination Committee: एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति ने मनाई अंबेडकर जयन्ती,घोड़ा रथ के साथ निकली रैली,  न्याय सभा आयोजित

आदित्यपुर: एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति के द्वारा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई.

विज्ञापन

इस मौके पर फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर से रैली निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में महिला, पुरुष और युवा शामिल हुए. रिमझिम बारिश के बीच घोड़ा रथ के साथ निकाली गई यह रैली शेरे पंजाब सड़क चौक, आकाशवाणी चौक, मार्ग संख्या-32 चौक और मार्ग संख्या-04 चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर पहुँच, जहाँ उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाँजली दी. वहाँ पहुँचकर रैली अंबेदकर जयंती सह न्याय सभा में तब्दील हो गई. रथ पर भीम राव अंबेडकर की तस्वीर के साथ बाबा साहेब की शक्ल में सुग्रीव मुखी भी सवार थे, जो कि अपने हाथों में संविधान की किताब धारण किए हुए थे. मौके पर महिला नेत्री शारदा देवी ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए बाबा साहेब, उनके विचारों और योगदान का स्मरण किया जा रहा है. इस अवसर पर रिटायर डीएसपी सरयू पासवान, उपेन्द्र रजक, सुजीत कुमार, अंजनी भूषण प्रसाद, डॉ0 एस के रत्नाकर, हरिनन्दन रजक, राजेन्द्र राम, योगेन्द्र राम, यदुनन्दन राम, भरत राम, कमलेश राम, बसंत कुमार, खिरोद सरदार, रामाशीष राम, ललित बंदरिया, सेवती मुखी, राजू रजक, बंटी रजक, सुशील मंडल, सुनील राम, राजीव प्रधान, रविशंकर शर्मा, धीरेन्द्र रजक, दुर्गाराम बैठा आदि उपस्थित थे.