आदित्यपुर स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय में 16 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।
Adityapur School Cultural Program: आदित्यपुर: श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के विंटर कार्निवल में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय

प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर खेल भावना और बच्चों के उत्साह से सराबोर नजर आया।प्रतियोगिता के पहले दिन एलजी, यूकेजी, कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के बीच टॉफी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे अभिभावकों और शिक्षकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। प्रत्येक कक्षा एवं प्रत्येक माध्यम से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों की उपलब्धियों पर विद्यालय परिवार ने गर्व व्यक्त किया।

विद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 24 दिसंबर तक निरंतर आयोजित की जाएगी। गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहा है। विद्यालय का मानना है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास संभव है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में योगा, कराटे, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों को दैनिक दिनचर्या में शामिल किया गया है। विद्यालय के छात्र जिला एवं राज्य स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं।
http://Adityapur School Cultural Program: आदित्यपुर: श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के विंटर कार्निवल में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय
Like this:
Like Loading...