Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड एमटाईप कॉलोनी के मकान संख्या एम-47 में एक ही परिवार के तीन लोगो की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। मृतक का पुरा परिवार लातेहार जिले का रहनेवाला है। इस ट्रीपल हत्याकांड में मृतक पति पर ही पत्नी और बच्चे की हत्या कर खुद को मौत के घाट उतार लेने का संदेह है। तीनों की हत्या चापड़ से किया गया है।
जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी इमानवेल टेरला तथा 10 वर्षीय दोनो का पुत्र अंकन शामिल है। रविवार को दोपहर के बाद मृतक का परिवार को किसी ने देखा नहीं था। आसपास के लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद रंजन सिंह को दी। जिसके बाद पार्षद ने पुलिस को बुलाकर गेट तोड़वाया तो देखा कि घर में तीनों का शव लहुलुहान होकर गिरा हुआ है। मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर इस ट्रीपल हत्याकांड की पुलिस ने गहराई से जांच शुरू कर दी है।
दरवाजे पर गिरी मिली पत्नी, हॉल में पति और बच्चे का मिला शव पार्षद की उपस्थिति में पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो दरवाजे पर ही मृतक महिला का शव गिरा मिला। जबकि हॉल में पति और बच्चे का शव बरामद किया गया। पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगो से आपसी रिश्ते के बारे में पुछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस आश्वस्त है कि पति ने ही पत्नी और बच्चे की हत्या कर खुद पर हमला कर अपनी हत्या कर ली। बताया जाता है एक वर्ष पूर्व आदित्यपुर स्थित ईएसआईसी अस्प्ताल से मृतक महिला का तबादला नामकुम कर दिया गया था। इसके कारण पति और बच्चे आदित्यपुर में रहते थे। जबकि महिला शनिवार को आती थी।
पति और पत्नी में होता था झगड़ा घटना की सूचना मिलने के बाद आदिवासी कल्याण समिति के हरिमोहन टूडू समेंत उनके परिचित एम 47 आवास पहुंचे। इस दौरान उनके करीबियों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि काफी दिनों से पति पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। पत्नी का रांची तबादला होने के बाद तनाव और ज्यादा गहरा हो गया था।