Adityapur (आदित्यपुर) : 06 दिसंबर 2025 को ‘शौर्य दिवस’ के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन द्वारा आदित्यपुर स्थित पान दुकान शिव हनुमान मंदिर के प्रांगण में एक विशाल महासभा बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता विहिप के जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने की।
इस कार्यक्रम में सनातन संस्कृति और धर्म रक्षा के संकल्प को दोहराया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्ण विधि-विधान और भक्तिमय वातावरण में मां भारती और संकटमोचन बजरंगबली की आरती के साथ हुआ। आरती के पश्चात उपस्थित सभी भक्तों और कार्यकर्ताओं के बीच महाप्रसाद (भोग) का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उन ‘कार सेवकों’ का सम्मान समारोह रहा, जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संगठन के पदाधिकारियों ने इन कार सेवकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके त्याग व समर्पण को नमन किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने शौर्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और संगठन की एकता पर जोर दिया। इस अवसर पर जिले के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर अध्यक्ष रौशन कुमार, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई, बजरंग दल संयोजक शानू सिंह, गम्हरिया प्रखंड संयोजक आकाश दास, धनंजय स्वर्णकार, गौरव झा, मनीष कुमार, गौरव मिश्रा, रूपेश गोराई और उज्जवल चटर्जी समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग और सनातनी बंधु मौजूद थे।