आदित्यपुर। रविवार की शाम आदित्यपुर स्थित शेरे पंजाब चौक के पास श्याम कुंज श्री श्याम मेडिकल परिसर भक्तिभाव से सराबोर हो उठा। अवसर था कार्तिक मास की ग्यारस पर खाटू श्याम प्रभु के दरबार में आयोजित भव्य भजन संध्या और छप्पन भोग महोत्सव का। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे परिसर में “जय श्री श्याम” के जयकारे गूंजते रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:31 बजे बाबा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद रात्रि 8:01 बजे से भजन संध्या का शुभारंभ हुआ, जिसमें गायक मनीष अग्रवाल एंड पार्टी ने खाटू श्याम प्रभु की भक्ति में एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की धुन पर भक्त झूम उठे और वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।इसके उपरांत रात्रि 8:31 बजे बाबा श्याम को छप्पन भोग का महाभोग अर्पित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिला और पुरुष भक्तों ने भाग लिया। वहीं, रात्रि 8:30 बजे से महाप्रसाद वितरण शुरू हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस पूरे आयोजन का सफल संचालन भक्त सुशील कुमार अग्रवाल, मिलन अग्रवाल और मनीष कुमार अग्रवाल के संयुक्त प्रयास से हुआ।
http://“एक शाम श्याम के नाम” श्याम प्रभु के भजनों की गंगा में डुबकी लगाते रहे भक्त

