Adityapur (आदित्यपुर) – कांड्रा मुख्य स्थित उमेश टॉवर में पर संचालित संजीव नेत्रालय के निदेशक डॉ संजीव कुमार तिरिया द्वारा सीनियर आई सर्जन रेखा चंद्रा की उपस्थिति में एडवांस फ़ेको मशीन के साथ अत्याधुनिक ओटी (ऑपरेशन थियेटर) का आज सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया.
Adityapur Ward 18 Camp: वार्ड 18 में ‘सरकार आपके द्वार’ कैंप में उमड़ी भीड़, नेताजी पार्क में फूडी दीदी सेंटर की शुरुआत

इस मौके पर उन्होंने सफलतापूर्वक तीन एडवांस फेको सर्जरी भी की. उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों को आंखों के इलाज के लिए मानगो जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता नहीं है. संजीव नेत्रालय, आदित्यपुर में ओटी और एडवांस डायग्नोस्टिक सेवाएँ प्रारंभ होने से मरीजों के लिए विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा सुविधा अब आदित्यपुर में ही उपलब्ध होगी. कार्यक्रम में उपस्थित विट्रियो-रेटिना विशेषज्ञ डॉ राजीव प्रियदर्शी ने बताया कि इस क्षेत्र में डायबिटिक मरीजों की संख्या अधिक है. अब रेटिना जांच तथा अन्य रेटिना संबंधी रोगों का इलाज यहां आसानी से होगा. संजीव नेत्रालय सदैव एडवांस रेटिना केयर के लिए जाना जाता है और निरंतर नई तकनीक को अपनाता है. वहीं, प्रबंधक प्रसनजीत सरकार ने बताया कि आने वाले दिनों में सभी कैशलेस सेवाएँ उपलब्ध होंगी तथा विट्रियो-रेटिना सर्जिकल यूनिट भी प्रारंभ की जाएगी.” साथ ही यह केंद्र अब कम्प्लीट आई केयर, एडवांस सर्जरी और सभी आधुनिक नेत्र परीक्षणों की संपूर्ण सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित संजीव नेत्रालय आदित्यपुर में नवीनतम पीढ़ी की एडवांस मशीन स्थापित की गई है, जो कम चीरा माइक्रो इंसिसिन के साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन संभव बनाती है। यह तकनीक इस क्षेत्र में नेत्र सर्जरी के स्तर को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी. यहां एडवांस डायग्नोस्टिक मशीनों के साथ पूर्ण जांच सुविधा, केंद्र पर नवीनतम नेत्र परीक्षण उपकरण उपलब्ध है.
http://Adityapur Revenue Village: आदित्यपुर : राजस्व ग्रामों के नाम से ‘बस्ती’ शब्द हटाने, खतियानी रैयतों को सम्मान देने की मांग
Like this:
Like Loading...