Adityapur: आदित्यपुर आई टाइप स्थित GGSPI कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा इंस्टिट्यूट के शिक्षक- शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़े: GGSPI कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में मना शिक्षक दिवस, समारोह डीजे की धुनों पर थिरके छात्र
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई ,इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद संस्थान के निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहरा एवं शिक्षकों की टीम को छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प ,उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई मनोरंजक एवं रंगा-रंग नृत्य संगीत के कार्यक्रम भी शिक्षक को के सम्मान में प्रस्तुत किए गए ,देर शाम आयोजित हुए इस कार्यक्रम में आदित्यपुर एवं गम्हरिया शाखा के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यहां सभी छात्र-छात्राओं के लिए विशेष तौर पर कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी प्रबंध किया गया था.संस्थान के निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहरा ने शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करने पर छात्र-छात्राओं के प्रति आभार जताया, इस मौके पर मुख्य रूप से मनजीत, रौशन, विक्रम, प्रियम,अंकिता, प्रिया सुखपाल कौर आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Adityapur News: भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ का स्थापना दिवस आयोजित, निजी शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी की उठी मांग