Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपड़ा नदी किनारे अवैध बालू उठाव और पुलिस पीसीआर द्वारा बालू ट्रैक्टर पार कराए जाने संबंधित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने छोड़े गए ट्रैक्टर को पकड़कर सुर्खियां बटोरने के बाद गुरुवार को सपड़ा नदी घाट पर कार्रवाई के नाम पर बनावट छापामारी अभियान किया गया।
इसे भी पढ़ें :- आदित्यपुर के घाटों पर तैनात रहेंगे तैराक, थाना प्रभारी राजन कुमार ने छठ पूजा समितियों में बांटे लाइफ गार्ड सामग्री
थानेदार ढोल- पीटकर सपड़ा नदी किनारे कार्रवाई करने गए थे. लिहाजा अवैध बालू खनन करने वाले पहले से ही सतर्क थे .सूत्र बताते हैं कि अवैध बालू खनन में लगे ट्रैक्टर पास के ही झाड़ियों में छिपाकर रखे गए थे. जबकि थानेदार केवल नदी किनारे अवैध खनन प्रयोग में लाने वाले ड्राम से बने नाव को जब्त तक कर चलते बने. नदी किनारे थाना प्रभारी जब कार्रवाई करने निकले थे तो इसकी भनक आसपास क्षेत्र के लोगों को पहले ही हो चुकी थी. जिसका नतीजा रहा कि अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर और लोग मौके से ही फरार रहने में सफल रहे. तामझाम और लाव -लश्कर के साथ थाना प्रभारी जब्त सामानों को लेकर थाना पहुंच मीडिया में बखूबी सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन गौरी घाट के पास कार्रवाई ना करना शंका उत्पन्न करने जैसा है।
थानेदार ढोल- पीटकर सपड़ा नदी किनारे कार्रवाई करने गए थे. लिहाजा अवैध बालू खनन करने वाले पहले से ही सतर्क थे .सूत्र बताते हैं कि अवैध बालू खनन में लगे ट्रैक्टर पास के ही झाड़ियों में छिपाकर रखे गए थे. जबकि थानेदार केवल नदी किनारे अवैध खनन प्रयोग में लाने वाले ड्राम से बने नाव को जब्त तक कर चलते बने. नदी किनारे थाना प्रभारी जब कार्रवाई करने निकले थे तो इसकी भनक आसपास क्षेत्र के लोगों को पहले ही हो चुकी थी. जिसका नतीजा रहा कि अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर और लोग मौके से ही फरार रहने में सफल रहे. तामझाम और लाव -लश्कर के साथ थाना प्रभारी जब्त सामानों को लेकर थाना पहुंच मीडिया में बखूबी सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन गौरी घाट के पास कार्रवाई ना करना शंका उत्पन्न करने जैसा है।
तस्वीर में ट्रैक्टर के नीचे बालू से टपकता पानी
चालान के खेल में फंस सकते हैं थानेदार
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पार कराए जाने संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद तत्काल हरकत में आए थाना प्रभारी राजन कुमार ने आनन-फानन में छोड़े गए ट्रैक्टर को ज़ब्त कर लिया. वही काफी समय बाद इन्होंने गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार को अवैध बालू उठाव करते ट्रैक्टर के विरुद्ध केस दर्ज किए जाने संबंधित रिपोर्ट किया. इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले को लेकर इन्होंने डीएमओ को( जिला खनन पदाधिकारी) जांच के लिए रिपोर्ट भेजा है. अंचलाधिकारी ने बताया है कि पकड़े गए ट्रैक्टर मालिक द्वारा बालू चालान दिखाया गया है. जिसे खनन पदाधिकारी को भेज दिया गया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैक्टर में लदे बालू से पानी जमीन पर टपक रहा है, जबकि जिले में एकमात्र ईचागढ़ के जारगोडीह घाट से जेएमडीसी को टेंडर प्राप्त है। ऐसे में ईचागढ़ जारगोडीह घाट से केवल हाईवा जैसे बड़े वाहनों से ही बालों का परिचालन होता है। इधर डीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5:00 बजे तक सीओ कार्यालय से जांच के लिए भेजा गया पत्र प्राप्त नहीं हो सका है.
ट्रैक्टर चालक का भी पता नहीं
इधर अवैध बालू उठाव करते बिना नंबर के ट्रैक्टर को आदित्यपुर पुलिस द्वारा भले ही ज़ब्त कर लिया गया है. लेकिन किस आधार पर केस दर्ज कराया जा रहा है इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है. वही वायरल हुए वीडियो में ट्रैक्टर पर सवार चालक भी दिख रहा है जिसका अता -पता नहीं है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं को बचाने का भरसक प्रयास कर मामले की लीपापोती हो रही है।