Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन्डली बस्ती में रहने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला सविता रानी सरकार ने पति रतन सरकार के मृत्यु के बाद संपत्ति विवाद को लेकर 3 बेटो द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद जानमाल सुरक्षा की गुहार आदित्यपुर पुलिस से लगाई है.
आदित्यपुर दिन्डली बस्ती वार्ड संख्या 16 दास पाड़ा में रहने वाली वृद्धा सविता रानी सरकार ने आदित्यपुर थाने में मामले की लिखित शिकायत की है जिसमें इन्होंने बताया है कि कोरोना काल के दौरान 23 सितंबर 2020 को पति की मौत के बाद 3 बेटे अजय सरकार, विजय सरकार और संजय सरकार ने संपत्ति को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं. तीनों बेटों ने पिता द्वारा जमा किए गए 24 लाख रुपए फिक्स डिपाजिट को भी तोड़ कर 6 लाख आपस में बांटी लिए. मेरे हिस्से में आने वाले 6 लाख रुपए मे से 4 लाख रुपये घर बनवाने के नाम पर मंझले बेटे ने ले लिया. वृद्ध महिला ने लिखित शिकायत में बताया है कि घर से बेदखल करते हुए बेटों ने अब वृद्धा मां को विधवा बहन के घर जबरन छोड़ दिया है. इसके अलावा बेटों ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र पेज 3 सेड नंबर 38 स्थित रवि एंटरप्राइजेज कंपनी जिस का संचालन बड़ा बेटा करता है उस पर कब्जा कर लिया है. महिला ने लिखित शिकायत में बताया है कि पति ने आदित्यपुर क्षेत्र में 3 घर बनवाए थे जिन पर बेटों का कब्जा है और संपत्ति संबंधित सभी कागजात भी बेटो ने जमकर पास रखे हैं. इधर वृद्ध महिला शिकायत के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बेटों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही है.