Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस विफल है.आदित्यपुर के पॉश इलाके अटल पार्क आई टाइप के पास घर से चोरी किए गए साइकिल मामले के खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद हरकत में आए थानेदार ने येन -केन-प्रकारेण चुराया गया साइकिल तो बरामद कर लिया. लेकिन चुराने वाले आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हुए हैं.
दरअसल अटल पार्क के पास आई टाइप में रहने वाले राणा सिंह के घर से 20 फरवरी की रात 8:20 में घर में रखे 26 हजार मूल्य के साइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. 3 दिन बीतने के बाद भी आदित्यपुर पुलिस आरोपी को ढूंढने में नाकाम रही. मामले से संबंधित खबर और सीसीटीवी फुटेज प्रमुखता से दिखाई जाने के बाद चिर निद्रा के जागे थानेदार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राम मड़ैया बस्ती के एक युवक को हिरासत में लिया, जो चोरी के मामलों का पूर्व आरोपी था. अनुसंधान में पता चला कि उसके भाई ने ही साइकिल चुराकर पश्चिम बंगाल पुरुलिया भेज दिया है. 2 दिन तक चोर के भाई को थाने में बैठा कर सत्कार कर किसी प्रकार चोर के भाई जिसने साइकिल चुराकर पुरुलिया भेज दिया था उसे मान- मनव्वल कर चुराया गया साइकिल प्राप्त किया. जिसके बाद सुर्खियां बटोरने के जुगत में लग गए.
इससे पूर्व थाना के ठीक पीछे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नर्स के घर से चोरी हुए सामान को भी पुलिस ने भले बरामद कर लिया लेकिन उस मामले के भी आरोपी को पुलिस ढूंढने में विफल रही है. सड़कों पर पहरेदारी कर रहे थानेदार चोरी गए सामान बरामदगी में जितना संजीदगी दिखा रहे हैं. अगर उतना संजीदगी चोरों को पकड़कर सजा दिलाने में दिखाते तो शायद आपराधिक ग्राफ कम हो जाता.