Table of Contents
ToggleAdityapur: सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार द्वारा जिले में अवैध कारोबार रोकथाम और बेहतर पुलिसिंग को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.लेकिन जिले के कुछ थाना प्रभारी जिला पुलिस के साख़ पर बट्टा लगाने की जगत में लगे हुए हैं ,ताजा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 2 जुलूमताड़ बस्ती का है जहां अवैध रूप से वन भूमि पर बोरिंग करते गाड़ी को लोगों ने पड़कर पुलिस को सौपा, जिसे छुड़ाने की जगत थाने में चल रही है।
ये भी पढ़े: Adityapur illegal sand lifting: आदित्यपुर पुलिस की मिली भगत से मोपेड और साइकिल से हो रही नदी से अवैध बालू ढुलाई,रोजना 100 से 150 मजदूरों से लिया जा रहा काम

