सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिंदली बस्ती में बुधवार की रात डिलिवरी बॉय तथा ग्राहक के बीच जबरदस्त मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में 4 लोग घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिंदली बस्ती का रहनेवाला सुकांत मंडल नामक ग्राहक बीती रात फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। लेकिन स्विगी डिलिवरी बॉय के आने के पहले उसी पता पर जोमेटो का ऑर्डर लेकर एक युवक पहले पहुंच गया। डिलिवरी देख सुशांत मंडल जोमेटो का ऑर्डर रिसीव कर लिए। इसके बाद जोमेटो का ऑर्डर करनेवाले कदमा शास्त्रीनगर निवासी विजय बहादुर को मूल ऑर्डरकर्ता ने फोन किया की ऑर्डर नहीं मिला। इसके बाद डिलिवरी बॉय विजय बहादुर ने सुशांत से अपना ऑर्डर वापस मांगा। ऑर्डर वापस लेने के बाद ग्राहक और डिलिवरी बॉय के कहा सुनी शुरू हो गया। जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गया। मारपीट में डिलिवरी बॉय विजय बहादुर तथा उसका पुत्र राज तथा ग्राहक सुशांत मंडल तथा उसका भाई सुकांत मंडल घायल हो गया है। दोनो तरफ से हुई मारपीट में डिलिवरी बॉय का दो फोन टूट गया। वहीं ग्राहक का भी फोन टूट गया। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने, गाली गलौज तथा मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनो पक्षों से लिखित शिकायत लेकर आगे कारवाई शुरू कर दिया है।