आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के कई कंपनियों में काले धन का निवेश हो रहा है कंपनी प्रबंधन और मालिक तरक्की कर रहे हैं, लेकिन मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब जरूरत है मजदूरों को उग्र होकर जोरदार आंदोलन करने का मजदूरों की ताकत को जगाने आया हूं. यह बातें कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कही.
रविवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के एसिया भवन में कोल्हान मजदूर यूनियन की ओर से आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस सभी में भारी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों के मजदूर जुटे. सभा को कई मजदूर नेताओं सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने संबोधित किया. इस सभा की अध्यक्षता टायो संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा ने की.सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के संयोजक सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि मजदूरों को उनका सम्पूर्ण दिलाना ही यूनियन का मकसद है. औद्योगिक क्षेत्र की मौजूदा परिस्थिति का जिक्र करते हए उन्होंने कहा कि आज लोग खामोश हैं, या तो कंफ्यूज हैं या अज्ञानी बनकर बैठे हैं. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. आज कंपनी में 8 घंटे की ड्यूटी 12 घंटे कर दी गई है. साथ ही, एसिड्युक्त पानी बहाया जा रहा है. हवा में विषैले धुंए छोड़े जा रहे हैं. औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें नालियां क्षतिग्रस्त है. यहां तक कि उद्योगों में ब्लैक मनी का निवेश हो रहा है. हर जगह वेकैंसी है लेकिन लोगों को रखा नहीं जा रहा है, सभी जगह ठेके पर काम चल रहे हैं. हालत यह है कि बड़ी मछलियां छोटी को खा रही है. इसका बड़ा उदाहरण रामकृषणा फोर्जिंग के द्वारा जेएमटी कंपनी का अधिग्रहण करने के रूप में सामने है. 800 करोड़ की कंपनी 120 करोड़ में बिक जा रही है.
इस सभा में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार, किसान-मजदूर नेता सोखेन हेम्ब्रम, रामू मुर्मू, पूर्व मुखिया व कांग्रेस नेता होनी सिंह मुंडा, इंटक नेता बब्बन खान, बीएमएस के नेता केश्वर मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, शैलेश पांडेय, रामाशंकर पांडेय, शशि भूषण ओझा, बीएमएस के नेता केश्वर मिश्रा, नीरज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें. सभा का संचालन बसंत कुमार और कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे ने किया. इस दौरान नये साल में नये तेवर के साथ मजदूरों के हित में आंदोलन को तेज करने का भी ऐलान किया गया.