Adityapur: आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाईप चौक के पास बीडीएस मॉल के सामने एस टाईप फ्लैट संख्या 2-3 में रहने वाला 26 वर्षीय युवक शुभम राज (पिता विनोद राम) की कार पर सवार चार अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी बाद में मौत हो गई.
यह घटना बीती रात्रि करीब डेढ़ बजे की बतायी जाती है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को बीडीएस मॉल स्थित डामरो फर्नीचर के पास सफेद रंग की एक्सयूवी कार पर सवार युवकों के साथ शुभम राज की किसी बात को लेकर झड़प हुई थी, जिसमें कार पर सवार चार युवकों ने डंडा व पाईप से उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया. वहीं मारपीट के बाद सभी युवक वहां से कार लेकर भाग गये. घटना की सूचना मिलने पर शुभम राज के बड़े भाई कुंदन व उसके दोस्त वहां पहुंचे और ईलाज के लिए उसे पहले गंगोत्री नर्सिंग होम ले और वहां से टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि मृतक के चाचा समस्तीपुर (बिहार) में प्रशासनिक पदाधिकारी हैं. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा.