आदित्यपुर: सोशल साइट और ऑनलाइन चैटिंग ऐप इन दिनों साइबर अपराधियों के लिए ठगी का सबसे सरल और आसान तरीका बनता जा रहा है। लोग अक्सर साइबर क्रिमिनल के झांसे में आ जाते हैं। जिनमे हाल के दिनों में सर्वाधिक लोग हनीट्रैप के भी शिकार हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही घटनाक्रम आदित्यपुर निवासी अभिनव कुमार के साथ हुआ।
रविवार को आदित्यपुर निवासी अभिनव कुमार को एक गलती ने परेशानी में डाल दिया. श्री कुमार ने बताया कि रविवार सुबह उनके पास नेहा शर्मा नाम का फेसबुक आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, जिसे स्वीकार करते ही मैसेज आना शुरू हो गया. मैसेज का जवाब देने के कुछ देर बाद ही विडियो कॉल करने लगी. विडियो कॉल पर कुछ देर बात करने के बाद कॉल कटते ही मोबाइल पर कॉल आना शुरू हो गया, जिसमें लड़की द्वारा विडियो कॉल की क्लीप को वायरल करने की धमकी देते हुए पांच हजार रुपये की मांग करना शुरू कर दी है. इस घटना से अभिनव काफी भयभीत है. घटना पर सबक लेते हुए उन्हेंने लोगों से सतर्क रहने और अंजान लोगों का फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करने की अपील लोगों से की.