Kharsawan: चक्रधरपुर में एक सप्ताह पहले शनिवार को गिरिराज सेना के संरक्षक सह हिंदूवादी युवा नेता कमलदेव गिरी की चक्रधरपुर के भारत भवन के समीप बम मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या की सूचना पाकर न सिर्फ कोल्हान बल्कि पूरे झारखंड व देश के अन्य राज्यों से भी अलग-अलग संगठन से जुड़े लोग, सामाजिक कार्यकर्ता व परिचित दिवंगत कमलदेव गिरी के परिवार के सदस्यों से मिलने चक्रधरपुर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग कर मिलने आने वाले लोगों को रोका जा रहा है. प्रशासन की ओर से शहर में 144 धारा लगाए जाने का हवाला देकर मिलने आने वाले लोगों को रोक दिया जा रहा है, ताकि भीड़ न हो.
शनिवार को भी जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह अपने समर्थकों व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चक्रधरपुर कमल देवगिरी के आवास आ रहे थे, अभय सिंह की गाड़ियों के पीछे सनातन उत्सव समिति के कई गाड़ियों का काफिला था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की ओर से चक्रधरपुर रांची मुख्य मार्ग के खरसावां मोड़ के पास बैरिकेडिंग कर दिया गया और कुछ गाड़ियों को रोक दिया गया.वहीं उसके पीछे कई गाड़ियों में सवार होकर आ रहे हैं सनातन उत्सव समिति के सदस्यों को भी खरसावां मोड़ पर रोक दिया गया. इसके बाद एक,दो गाड़ी को छोड़कर आगे जाने दिया गया. खरसावां मोड़ पर रुके सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा की पुलिस प्रशासन शहर में 144 धारा लगे जाने का हवाला देकर हमें रोक रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन ना समझे कि हमारा आंदोलन कम पड़ने वाला है. कमल देवगिरी के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती है हम आंदोलनरत रहेंगे. पुलिस प्रशासन को गर्म सहयोग कर रहे हैं, तो पुलिस भी जल्द से जल्द अपराधियों को सबके सामने लाएं. इस मौके पर मौजूद सनातन उत्सव समिति के सदस्य राहुल दुर्गेश, मनीष प्रसाद, नीतीश कुमार, कुंदन सिंह, वीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.