चाईबासा। नववर्ष 2026 के अवसर पर शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. शाकिर से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। वहीं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने भी सभी अधिवक्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
भेंटवार्ता के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली और उनके यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने न्यायिक कार्यों में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर बल दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र महतो, अधिवक्ता राजा राम गुप्ता, किशोर महतो, ताज खान सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।


