Saraikela: सरायकेला थाना के बालमित्र थाना में नाबालिग की मौत की मामला अभी थमा नहीं है कि एक और संगीन मामले पर पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठा रही है। दुष्कर्म पीड़िता अपने परिजनों के साथ पिछले 3 दिसंबर से सरायकेला थाना की चक्कर लगा रही है लिखित शिकायत के बावजूद भी सरायकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है जिसके कारण पीड़ित डिप्रेशन में है.
सरायकेला पुलिस की लगातार ऐसी कार्यशैली से स्थानीय लोग त्रस्त हैं, अब न्यायालय की शरण में पीड़िता को लेकर जाने को तैयारी कर रहें है. शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने के मामले में एक पीड़िता द्वारा 3 दिसंबर को सरायकेला थाना में लिखित रूप से न्याय की गुहार लगाई गई थी, परंतु मामला जांच किया जाएगा बोलकर थाना प्रभारी द्वारा टाल दिया गया है.
एसपी से शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मामला
यही नहीं जब 3 दिन तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई तो पीड़िता एवं उसके परिजन 6 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर वहां भी लिखित शिकायत की है.लेक़िन अभी तक पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। सरायकेला प्रखंड के उप प्रमुख वासुदेव महतो ने बताया कि पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित पक्ष तनाव में है और न्यायालय जाने की तैयारी हैं।