Chaibasa :- अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई ने पूरे प्रदेश से सभी जिला के अध्यक्ष एवं महासचिव के एक बैठक में झारखंड सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के M A C P का लाभ विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति एवं 25 वर्षों से लंबित प्रोन्नति और अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से 19 नवंबर 2022 को झारखंड मुख्यमंत्री के आवास घेराव करने का निर्णय लिया गया है. उक्त जानकारी पश्चिम सिंहभूम अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के उपेंद्र सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 4 और 5 नवंबर को पूरे झारखंड के शिक्षक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे और और 7 नवंबर से 12 नवंबर के बीच अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक को ज्ञापन सौंपेंगे. 19 नवंबर को पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री का आवास घेराव कार्यक्रम रखा गया है. अगर इन कार्यक्रमों के बाद भी सरकार शिक्षक की जायज मांगों को नहीं मानती है, तो 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर शिक्षक बैठने को मजबूर हो जाएंगे.
इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के अध्यक्ष विजेंद्र चौबे और महासचिव राममूर्ति ठाकुर कर रहे थे. इस जिला से उपेंद्र सिंह महासचिव के साथ कोल्हान प्रमंडल के अध्यक्ष अजय कुमार साहू चक्रधरपुर प्रखंड के अध्यक्ष शिवलाल महतो एवं सक्रिय सदस्य राजदेव विश्वकर्मा इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज की. इस बैठक में उपेंद्र सिंह महासचिव ने अपने जिले से अधिक से अधिक शिक्षकों को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में सम्मिलित होने का भरोसा प्रदेश कार्यकारिणी समिति को दी है. उन्होंने आह्वान किया है कि हमारे जिले से अधिक से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं इस घेराव कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी 4 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए रांची पहुंच कर घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें.