Chaibasa (चाईबासा): जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में 27 दिसंबर को भारतीय स्काउट गाइड परिसर में स्काउट गाइड विद्यार्थियों को और प्रशिक्षको को एक कार्यशाला के अंतर्गत आवश्यक कानूनी जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : तंबाकू का सेवन हानिकारक और जानलेवा है स्वस्थ रहने के लिए इससे दूर रहना जरूरी – ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव
प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बच्चों को प्राधिकार के द्वारा प्रदान की जा रहे सुविधाओं की जानकारी प्रदान की और विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम 1987 की धारा 12 के अंतर्गत लाभुकों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने अधिकार के प्रति तो सजग रहना ही है परंतु अपने कर्तव्य का भी पालन करना है, बाल्य जीवन में सीखी गई बातें पूरी जिंदगी याद रहती है और एक आदर्श नागरिक बनकर
हमारे राष्ट्र को अग्रणी राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है.
उन्होंने बताया कि आपका आज की यह सीख और कार्य आपके कल के भविष्य को सुनिश्चित करेगी हमें अपने कार्यों में अपना 100% लगाना चाहिए जिससे हमें सफलताएं मिल पाए. इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने भी बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बाल सुलभ मैत्रीपूर्ण नियमों और प्रावधानों की जानकारी प्रदान की.
कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी स्वर्गीय सीताराम रूंगटा जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. साथ ही दिवंगत प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के प्रति भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवी सुरेश सिंह, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुशील मूंधड़ा, मारवाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल चंद्र त्रिपाठी भारतीय स्काउट गाइड के प्रशिक्षक अजय, विवेक सिंह अधिकार मित्र अरुण विश्वकर्मा, रविकांत ठाकुर, मो परवेज सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.