Chaibasa:- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ धूमधाम से हुआ. इस मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि आजादी हम भारतीयों को अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन का आह्वान करती है. छात्रा प्राची गुप्ता व कनक सुल्तानिया ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए. संगीत शिक्षक के नेतृत्व में ‘हम होंगे कामयाब’ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया.
‘भारत छोड़ो आंदोलन’ पर विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक रोहित कुमार द्विवेदी ने कहा कि 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. इस आंदोलन के द्वारा अंग्रेजों से ब्रिटिश शासन की समाप्ति की मांग की गई थी. शिक्षक देवानंद तिवारी ने अमृत महोत्सव पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव मातृभूमि के गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है. छात्र नील सिंह ने प्रार्थना सभा में गीता के श्लोक का पाठ कर सबका मन मोह लिया.
इस अवसर पर विद्यालय में संगीत प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मंच संचालन देवानंद तिवारी ने किया. गौरतलब हो कि विद्यालय में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत विद्यालय कप्तान का चुनाव किया गया. जिसमें लड़कों में शिवम कुमार सिंह व लड़कियों में अनुष्का कच्छप को चुना गया.