Chaibasa (चाईबासा) : मांगीलाल रूंगटा 10 +2 विद्यालय चाईबासा के भव्य सुसज्जित प्रांगण में रविवार को दिनांक 10 अगस्त 2025 को स्वर, समर्पण एवं श्रद्धा की आकर्षक भावाव्यक्ति के बीच विद्यालय के संस्थापक मांगीलाल रुंगटा की 144 वी जयंती, विद्यालय स्थापना के 85 वर्ष तथा वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के उपलक्ष में आयोजित समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि चंदन कुमार उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम द्वारा सर्वप्रथम संस्थापक की मूर्ति का माल्यार्पण करके किया गया.
इसके बाद खेल प्रतियोगिताओं का आगाज मसाल प्रज्वलन तथा मंच पर दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसमें साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा, विशिष्ट अतिथि डॉ आर के सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा विद्यालय के पूर्व छात्र सम्मानित अतिथि राजकुमारी घोष एचओडी, अरका जैन यूनिवर्सिटी उपस्थित रहे. तत्पश्चात आगत अतिथियों का अभिवादन स्वागत भाषण एवं वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय की प्राचार्या शिल्पा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया.

विद्यालय की वार्षिक पत्रिका यूथिका 2025 का मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी उपस्थित अतिथियों के द्वारा विमोचन किया गया. मुख्य अतिथि चंदन कुमार उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी और शिक्षक समाज पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ इनके संरक्षण और संवर्धन के प्रतिबद्ध रहे.
उन्होंने पुनः विद्यालय आकर सभी बच्चों तथा शिक्षकों से विस्तार पूर्वक बात करने का वादा किया. अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. अतिथियों तथा शिक्षकों के बीच आयोजित रस्साकस्सी खेल में अतिथियों की टीम विजेता रही जिसका पुरस्कार उपायुक्त चंदन कुमार ने ग्रहण किया.
बैलून फोड़ प्रतियोगिता में विजेता प्रथम अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, द्वितीय सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय व तृतीय प्रभात पसारी रहे। सभी महिलाओं के लिए आयोजित हॉट पोटैटो गेम में प्रथम अंजलि कुमारी, द्वितीय सिद्धि शर्मा तथा तृतीय स्वीटी सिंह रही. कार्यक्रम में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम मान सिंह पूर्ति, द्वितीय संयुक्ता बिरवा तथा तृतीय आशा रानी बिरुली रही। ऑल राउंडर छात्र-छात्राओं में नीतीश कुमार तथा दीपिका देवगम को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
संस्थापक परिवार के सदस्य उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा ने अपने दादा के श्रीचरणों में वंदन करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों विजेताओं प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए.
अंत में विभिन्न चरणों में क्रीड़ा प्रदर्शन के क्रम में सभी विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. मंच संचालन लेखा सिंह, हिमांशु शेखर और सुषमा जोजोवार ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनंजय प्रसाद, स्वीटी सिंह, अटल कंडुलना, विजय महली अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं तथा रुंगटा परिवार के सदस्यों का योगदान अतुलनीय एवं सराहनीय रहा. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय, गुरमुख सिंह खोखर सहित नगर के गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे. राष्ट्रगान तथा जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.