Gamhariya :- टिस्को काम्प्लेक्स कॉलोनी गम्हरिया स्थित विद्या ज्योति स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ. इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जेआरडी टाटा काम्प्लेक्स के वरीय प्रशासक फिरोज खान एवं स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार झा ने गुब्बारा उड़ा कर किया. तत्पश्चात नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी जीवन में काफी महत्व है. इसके माध्यम से भी रोजगार प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि खेलकूद के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है. इस मौके पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. जिसमे सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के पश्चात सभी खेलों के अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन पृथ्वी हाउस की टीम रही जबकि द्वितीय स्थान पर वायु, तृतीय स्थान पर आकाश और चौथे स्थान पर अग्नि हाउस की टीम रही. इस मौके पर सत्र 2022-23 के सीनियर ग्रुप में अमित कुमार महतो और पलक कुमारी और जूनियर ग्रुप में राधा कुमारी और सागर मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पदक दिया गया. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्राचार्य सुनील कुमार झा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में सिर्फ जीत का ही महत्व नहीं है. बल्कि हारने वाले खिलाड़ी भी परिश्रम कर जीवन में सफलता को पा जाते हैं. इस मौके पर शिक्षिका गुरप्रीत भामरा, शीला झा, खेल प्रशिक्षक करमू मंडल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे.