Chaibasa:- राष्ट्रीय आर्चरी खेल प्रतियोगिता 2022 में किरीबुरू सेल एकलव्य आर्चरी अकादमी की तीरंदाज अंशिका कुमारी सिंह अपना हुनर दिखाएगी. भारतीय ओलंपिक संघ के तत्वावधान में 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 का आयोजन 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक गुजरात में होने जा रहा है. जिसके लिए पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु स्थित सेल खदान प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी की तीरंदाज अंशिका कुमारी सिंह का चयन हुआ है.
इस आर्चरी प्रतियोगिता हेतु चयन ट्रायल शिविर का आयोजन जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा आर्चरी अकादमी में झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के तत्वावधान में आज (14 अगस्त) को किया गया. अंशिका ने अपने बेहतर प्रदर्शन कर दूसरा रैंक प्राप्त कर उक्त राष्ट्रीय आर्चरी खेल प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया. thenews24live को झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह सेल किरीबुरु के महाप्रबंधक सह एकलव्य आर्चरी अकादमी के संयोजक नवीन कुमार सोनकुशरे और अकादमी के कोच राजेन्द्र गुईया ने दी है.
अंशिका कुमारी सिंह के बेहतर भविष्य व तमाम प्रकार की प्रतियोगिताओं में बेहतर सफलता के अलावे 2024 में होने वाली ओलंपिक प्रतियोगिता में देश के लिये स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं दीं है.
नवीन कुमार सोनकुशरे ने बताया कि अकादमी से अंशिका के अलावे शिव शंकर मैती (10वां रैंक), चन्द्रमोहन (14वां रैंक) एवं स्नेहलता (18वां रैंक) उक्त शिविर में भाग लिये थे. इसमें अंशिका ने बेहतर प्रदर्शन कर दूसरा रैंक प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया.