Chaibasa:- राज्य के सभी जिलों में यूपीए महागठबंधन के द्वारा “खतियानी जोहार यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 24 जनवरी 2023 को द्वितीय चरण के “खतियानी जोहार यात्रा” कार्यक्रम के तहत प० सिंहभूम जिला में भी कार्यक्रम तय किया गया है.
जिसके तहत जिला मुख्यालय चाईबासा में एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जाना है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन समेत राज्य कैबिनेट के मंत्री, जिला के सभी विधायक और महागठबंधन दलों के राज्य स्तरीय नेतागण शामिल होंगे. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला में झामुमो के विधायकों और झामुमो जिला समिति ने पूरी ताकत झोंक दी है. पूरे जिले में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इसको लेकर जिला झामुमो द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों का नियुक्ति किया गया है. स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता जोर शोर से कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी इस कार्यक्रम में सुनिश्चित हो, जिला झामुमो इस लक्ष्य के साथ तैयारियों में जोरशोर जुटा है. हेमन्त सरकार द्वारा राज्य में खतियान आधारित स्थानीय नीति तथा, सरना धर्म कोड और एसटी, एससी, ओबीसी के आरक्षण के मुद्दे पर झारखंडी जनभावना के अनुरूप निर्णय लिए जाने और आपकी योजना अपकी सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन कर राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने से लोगों में खासा उत्साह है. जिसके कारण आम सभा में अधिक से अधिक लोगों के जुटने की सम्भावना है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज 15 जनवरी 2023 को भी परिसदन भवन चाईबासा में झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में झामुमो जिला कोर कमेटी का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का रणनीति बनाया गया.
बैठक में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव, विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, जिला सचिव सोनाराम देवगम, केन्द्रीय सदस्य भुवनेश्वर महतो, मोनिका बोयपाई, दीपक कुमार प्रधान, इकबाल अहमद, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, जिला संगठन सचिव चम्बरु जामुदा, जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका, डोमा मिंज, प्रदीप कुमार महतो समेत अन्य उपस्थित थे.