Chaibasa (चाईबासा) : झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने चाईबासा के वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक अरुण मूँधड़ा (जिप्पी) को बीसीसीआई कुच बिहार ट्रॉफी के लिए झारखण्ड अंडर-19 टीम का मैनेजर नियुक्त किया है।
यूरोपियन क्वार्टर, चाईबासा निवासी श्री मूँधड़ा झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य हैं और लंबे समय से पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ (WSDCA) से जुड़े हुए हैं। वे जिले के संयुक्त सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। क्रिकेट के साथ-साथ उनके पास टीम प्रबंधन का भी व्यापक अनुभव है।

यह दूसरा अवसर है जब JSCA ने उन पर यह जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले वर्ष 2009-10 में विशाल सिंह की कप्तानी वाली झारखण्ड अंडर-16 टीम के वे मैनेजर रह चुके हैं।
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा और महासचिव असीम कुमार सिंह ने श्री मूँधड़ा को बधाई दी है और JSCA के अध्यक्ष एवं सचिव का आभार व्यक्त किया है।
अरुण मूँधड़ा 13 नवंबर को रांची से हवाई मार्ग से राजकोट के लिए रवाना होंगे, जहां झारखण्ड का पहला मैच 16 नवंबर से सौराष्ट्र के खिलाफ खेला जाएगा।
कुच बिहार ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में झारखण्ड टीम का कार्यक्रम:
- 🏏 16-19 नवम्बर: विरुद्ध सौराष्ट्र (राजकोट)
- 🏏 23-26 नवम्बर: विरुद्ध हैदराबाद (धनबाद)
- 🏏 1-4 दिसम्बर: विरुद्ध बड़ौदा (बड़ौदा)
- 🏏 8-11 दिसम्बर: विरुद्ध केरल (हजारीबाग)
- 🏏 16-19 दिसम्बर: विरुद्ध पंजाब (चंडीगढ़)
इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम के दो युवा खिलाड़ी साकेत कुमार सिंह और गौरव सिंह का भी चयन झारखण्ड अंडर-19 टीम में हुआ है, जिससे जिले में उत्साह का माहौल है।

