धनबाद : धनबाद एसीबी की टीम ने साल 2023 में 12वां ट्रैप कर रिश्वतखोर को पकड़ने का काम किया है। लोयाबाद थाना में पदस्थापित मनोज मिश्रा को 10 हजार रुपये रिश्वत की रकम लेते हुए रंगेहाथ करकेन्द्र गैरेज के सामने दबोचा। जिसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर एएसआई को गिरफ्तार कर एसीबी कार्यालय ले आई।
इसे भी पढ़े :-
धनबाद : तोपचांची अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
लोयाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले मो0 सकील के साथ पड़ोसियों के मारपीट हुआ था। मारपीट मामले के केश डायरी को मैनेज करने के नाम पर 30 हजार की माँग किया गया था। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से किया था।जिसके बाद आज एसीबी की टीम ने कार्रवाई किया।
वही एसीबी एसपी सददेव साव ने बताया कि लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज मिश्रा ने मारपीट मामले केश डायरी मैनेज करने को लेकर 30 हजार की माँग मो0सकील से किया था।
जिसकी शिकायत एसीबी से शिकायतकर्ता ने किया था। आज कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये रिश्वत लेते टीम ने पकड़ा।जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।