Author: JSR Desk

Gua (गुआ) : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज सोमवार शाम 4 बजे गुआ सेल के जनरल ऑफिस समक्ष प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले ठेका मजदूर, विभिन्न गांव के बेरोजगार युवक व सेल कर्मियों ने शाम 4 से लेकर 5 तक एक घंटा तक आंदोलन किया. उसके बाद सेल प्रबंधन ने मजदूरों के साथ बैठक कर मजदूरों की मांगों पर 15 दिनों का समय मांगा है. इसे भी पढ़ें : गुआ जनरल ऑफिस में होगा शक्ति प्रदर्शन, मांगे नहीं मानी तो वहीं से चक्का जाम करने का एलान…

Read More