Chaibasa : क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में तीन दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ जिला स्कूल मैदान में किया गया. इसे भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ का समर क्रिकेट कैंप हुआ शुरू शुभारंभ के मौके पर क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री श्यामल दास ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है, इस समर कैंप में चाईबासा के साथ-साथ सरायकेला खरसावां के भी बच्चे बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं. समर कैंप में 60 बालक एवं बालिका कबड्डी खिलाड़ी ने हिस्सा लिया. कोच अनू पूर्ति एवं कोच शिवा मुखी ने विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ नए-नए टेक्निकल का टिप्स दिया.…
Author: Shital Bage
Chaibasa :- गिरिडीह में आयोजित झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में 9 वीं राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य भर से 16 जिले के बालक वर्ग में 16 टीम एवं बालिका वर्ग में 10 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें कबड्डी कोच अन्नू पुरती के नेतृत्व में पश्चिम सिंहभूम जिला से भी बालक एवं बालिका कबड्डी टीम ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पश्चिमी सिंहभूम में सांसद खेल महोत्सव का किया उद्घाटन, सड़क और स्टेडियम निर्माण योजनाओं का किया शिलान्यास बालिका टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई. जबकि…
Ranchi:- रांची के खेलगांव में ऑल इंडिया ओपन इन्विटेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन किया गया. चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में कराटे इंडिया ओग्रेनाईजेशन के मुख्य सचिव संजीव कुमार जांगड़ा उपस्थित थे. इस चैम्पियनशिप में देश के कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें :- चाईबासा के सईद आलम को चेन्नई में राज्यपाल ने वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 किया सम्मानित झारखण्ड के 80 सदस्यों की टीम में न्यू कॉलोनी, बड़ा नीमडीह, चाईबासा स्थित शरीकेन कराटे ट्रेनिंग सेन्टर के शिवम कुमार गुप्ता, अभिनव विश्वकर्मा, सुश्री वर्षा शर्मा, रिमझिम अग्रवाल तथा तिस्ता दत्ता भी शामिल…
Chaibasa :- 14 मार्च मर्दस डे के अवसर पर चाईबासा के बड़ी बाजार, बरकंदाज टोली में उत्साहित जीवन फाउंडेशन के द्वारा माहवारी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को माहवारी एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें :- शानदार रहा डीएवी चाईबासा 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम: 97.2% अंकों के साथ फैज खान स्कूल टॉपर मुख्य वक्ता शीतल बागे ने कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाओं को पेंशन संबंधित मूल जानकारियां दी, तत्पश्चात महिलाओं को सहज महसूस करवाते हुए माहवारी संबंधी जानकारियां एवं सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि माहवारी के संबंध में किशोरियों और महिलाओं को…
Chaibasa :- नेशनल एससी एसटी हब, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, रांची कार्यालय के द्वारा ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, टिक्की – पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के सहयोग से एक दिवसीय एमएसएमई पंजीयन शिविर का आयोजन चाईबासा में किया गया था. शानदार रहा डीएवी चाईबासा 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम: 97.2% अंकों के साथ फैज खान स्कूल टॉपर शिविर में उद्यमिता के क्षेत्र में आने वाले युवाओं को कई प्रकार के व्यापार संबंधी पंजीयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं एमएसएमई संबंधित पंजीयन नि:शुल्क उद्यम सर्टिफिकेट, National Small Industries Corporation (NSIC), MSME Mart के लिए कागजात उपलब्ध…
Chaibasa :- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वधान में महिला कॉलेज चाईबासा में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (15 मार्च) के मौके पर बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्राओं को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी वस्तु की खरीद करते समय उसकी गुणवत्ता, मात्रा और शुद्धता सहित उनके मूल्य भी मानकों के अनुरूप होने चाहिए. इसी तरह वस्तुएं निर्माता और विक्रेता के द्वारा किए जाने वाले दावे के समान हो इसकी जांच…
Chaibasa :- अपसंस्कृति और फूहड़पन के खिलाफ इप्टा के 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन सह नीलाम्बर-पीताम्बर महोत्सव 17,18 एवं 19 मार्च को संपन्न होने जा रहे 10 दिवसीय चाईबासा इप्टा की टीम मेदिनीनगर पलामू रवाना हुई. विदित हो कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश की जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं. जिनमें शबाना आजमी अखिलेंद्र मिश्र, सूफी गायक मीर मुख्तियार अली, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर शामिल हैं. साथ ही विभिन्न राज्यों के लोक गीत एवं नृत्य की मंडलियों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी. इसी श्रंखला में चाईबासा इप्टा भी अपनी नुक्कड़ टीम एवं जनगीतों के साथ मेदिनीनगर पलामू रवाना…
Chaibasa :- सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी 3) के तत्वावधान में रवींद्र भवन चाईबासा के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय इकाई के सहयोग से “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। लक्ष्मी सुरीन ने अपने स्वागत भाषण में उन्होंने परिवार एवं समाज में महिलाओं /बालिकाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी 3) ने महत्वपूर्ण विषय पर जनमानस की सोच का ध्यान आकर्षित किया और साथ ही साथ जिले में सी 3 के…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर पंडित को एसीबी की टीम ने गुरुवार को चार हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है. जानकारी अनुसार एसीबी की टीम पहले से रणनीति तैयार होकर गुरुवार सुबह लगभग ग्यारह बजे प्रखंड कार्यालय पहुंची हुई थी. प्रखंड कार्यालय के नाजिर अपने कार्यालय में किसी व्यक्ति से घूस की राशि ले ही रहा था कि एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा. एसीबी की टीम ने नाजिर को पकड़ कर अपने साथ ले गई है. एसीबी की टीम ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी. अधिकारियों ने सिर्फ इतना कहा…
Chaibasa :- खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत होरलोर गांव में “देंगा-देपेंगा ट्रस्ट” द्वारा एक दिवसीय तालाब आधारित कृषि प्रणाली किसान मेला आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों किसानों ने वैज्ञानिक कृषि मॉडल को प्रस्तुत किया और 10 स्टाल लगाए गए थे. जिसमें तालाब व कृषि से संबंधित मछली, मुर्गा, बतक, भेड़-बकरी के अलावे, कृषि उत्पादन फसल दाल, साग-सब्जियों एवं फल का प्रदर्शन दिखाया. उसमें से बेहतरीन रूप से कृषि करने वाले तीन किसान राहुल लुगुन, जगन्नाथ बानरा और बड़कुवँल हेंब्रम को सम्मानित किया गया. देंगा-देपेंगा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ननिका पुरती, सचिव सरस्वती कालुंडिया और अंजिता लागुरी ने सभी अतिथियों को हतर देकर…
Chaibasa :- क्रीड़ा भारती पश्चिम सिंहभूम के तत्वधान में बालक एवं बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए कराटे शिविर कैंप का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय डांगुवापोसी में किया गया. इस शिविर में 160 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया. सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया, जिला मंत्री श्यामल दास, मातृशक्ति अनु पुरती, विद्यालय के प्रिंसिपल अनीता पूनम लकड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर में अनु पुरती द्वारा बालिकाओं को अपने आप को किस तरह दूसरों से बचाना है कराटे द्वारा बताया गया है साथ ही आत्मरक्षा के विशेष गुण सिखाया गया. शिविर में जिलाध्यक्ष ने विधार्थियों को…
Chaibasa :- अगर किसी को अच्छा करने की या किसी को मदद पहुंचाने की इच्छा हो, तो वह किसी त्यौहार या अवसर का इंतजार नहीं करता है, बल्कि अपने काम से उस दिन को ही विशेष दिन बना सकता है. ऐसा ही कुछ कार्य शहर चाईबासा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा दिलीप खलखो के द्वारा आज किया गया. आज दिलीप खलखो के चाईबासा में पदस्थापित के साथ ही कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे हो जाने पर उन्होंने आज उरांव समाज रक्तदान समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर अपने दल बल के साथ ब्लड बैंक चाईबासा…
Chaibasa :- क्रीड़ा भारती, पश्चिमी सिंहभूम जिला की बैठक पद्मावती जैन शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में संपन्न की गई. बैठक में क्रीड़ा भारती के पुनर्गठन एवं संगठन विस्तार की रूपरेखा तय करते हुए पश्चिम सिंहभूम जिला संगठन के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसे भी पढ़ें :- Seraikela Jail Court: सरायकेला जेल अदालत में तीन अभियुक्त हुए मुक्त ,दो मामलो का निष्पादन ◆अध्यक्ष:- जितेंद्र कुमार मद्देशिया ◆मंत्री:- श्यामल दास ◆सह मंत्री:- सुनील प्रजापति ◆मातृशक्ति:- अनु पुरती ◆युवा प्रमुख:- शैलेंद्र गोराई ◆प्रचार-प्रसार:- दुर्योधन पान ◆कार्यकारिणी सदस्य:- दिलीप शॉ, मोहित महतो, संतोष सिन्हा संगठन विस्तार के मौके पर प्रांत मंत्री राजीव…
Chaibasa :- भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा चाईबासा शाखा का दो दिवसीय शाखा सम्मेलन का समापन किया गया. शाखा सम्मेलन की अध्यक्षता इप्टा राज्य इकाई के सदस्य शशि कुमार के द्वारा की गई. झंडोत्तोलन एवं जनगीत के साथ सम्मेलन की शुरूआत की गई. इस सम्मेलन के अंर्तगत 15 वें राष्ट्रीय अधिवेशन पर विचार विर्मश एवं इसके सफलता की कामना की गई. साथ द्वितीय सत्र में इप्टा के स्थानीय शाखा के संगठैनिक स्थिति पर भी विचार विर्मश किया गया एवं आनेवाले दिनों में विशेष कदम उठाए जाने के निर्णय लिये गए. इसी सत्र में सचिव संजय चौधरी द्वारा सचिव प्रतिवेदन एवं…
Chaibasa :- गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि चाईबासा के तांबो चौक अवस्थित मोबाइल जंक्शन नामक दुकान से शटर काट कर मोबाइल चोरी किए जाने के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने 24 घंटे में उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने मोबाइल दुकान से चोरी किए गए 105 मोबाइल में से मुफस्सिल पुलिस ने 97 मोबाइल बरामद करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर एसडीपीओ दिलीप खालको ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि चाईबासा बड़ी बाजर निवासी मो. अरमान चाईबासा के माध्यम से सूचना मिली की ताम्बो चौक स्थित उनका मोबाईल जक्शन नामक…
Chaibasa:- झारखंड सरकार द्वारा संविदा कर्मियों का स्थायीकरण खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. उक्त खबर पर राज्य आवास कर्मी संघ के अध्यक्ष सरफराज आलम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की एक महत्वकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिसे भारत सरकार और राज्य सरकार के 60-40 प्रतिशत वित्तीय सहयोग से चलाया जा रहा है. जिसके संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के अधिसूचना संख्या 1016 (अनु०) दिनांक 1-3-2017 के आलोक में पूरे राज्य में कुल 600 कर्मियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है. उक्त कर्मियों के कड़ी मेहनत के बदौलत पुरे…
Chaibasa :- चाईबासा स्थित बिहारी क्लब में संचालित ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर में बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में समाजसेवी जयगिरि गोस्वामी और इप्टा चाईबासा के सचिव संजय चौधरी जी अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को प्रमाण-पत्र व बेल्ट प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात स्टोरी टेलर दिनकर शर्मा ने किया. सर्वप्रथम बच्चों ने पुमसे, किकिंग और फाइट का प्रदर्शन पश्चिम सिंहभूम ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सह कोच अनुराग शर्मा और रेफरी शंतानु महतो की उपस्थिति में किय गया. कार्यक्रम में कई खिलाड़ियों को उनके उपल्ब्धि के लिए सम्मानित भी किया गया. इसमें क्रमशः आयुष…
Chaibasa : झारखंड मुक्ति मोर्चा मंझारी प्रखंड कमेटी की बैठक भरभरिया हॉट परिसर में विधायक निरल पूर्ति की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि संगठन ही पार्टी की शक्ति है. इसलिए संगठन को लेकर हमें पूरी सक्रियता से काम करना है. राजनीतिक में युवाओं की भागीदारी बड़ी होनी चाहिए. इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने संगठन में युवाओं को जोड़ने पर काम कर रही है. इसके बाद पंचायत–पंचायत में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में विकास की नई गाथा लिख रहे हैं. सरकार…
Chaibasa :- झारखंड राज्य तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 13 दिसंबर, गोमो में संपन्न हुआ. जिसमें पश्चिम सिंहभूम से कबड्डी खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम के दो कबड्डी खिलाड़ियों का झारखंड टीम में एवं अन्नू पूर्ति का झारखंड के कोच के लिए चयन किया गया है. बालक वर्ग में देवाशीष पिंगुआ तथा बालिका वर्ग में जयंती देवगम शामिल है. कोलकाता में 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में झारखंड टीम भाग लेंगे दोनों खिलाड़ी कोच अनु पति के साथ चाईबासा से कोलकाता के…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ कोल्हान कोर एरिया में सर्च ऑपरेशन लगातार आज भी जारी रहा. इसी क्रम में पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 12 आईडी बम बरामद करने में सफलता मिली है. पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को भा०क०पा० (माओ०) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा (एक (01) करोड़ के ईनामी), अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया एवं अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी. इसी आसूचना के आलोक में ऑपरेशन चलाया गया. इस…