Jagnnathpur:- कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में जगन्नाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कलाईया पंचायत अंतर्गत मौजा मुघा दिघिया जांगबुरू में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, एनआरपीपीएफ एवं नारा एमसीटी की टीम ने सामाजिक जागरूकता अभियान चलायी। अभियान कार्यक्रम में ग्रामीणों को सामाजिक भावना से टीम ने अवगत करायी। समाज में विलुप्त हो रही भाषा-संस्कृति के बारे में ग्राम के दिउरि एवं ग्रामीणों के साझा किया गया। सामाजिक विकास और आर्थिक उत्थान की दृष्टि से विभिन्न पहलुओं पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने प्रकाश डाला। सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना के लाभ को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दिया और पारंपरिक ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम्य विकास को लेकर जागरूक किया।
गब्बर हेम्ब्रम ने आदिवासी हो समाज महासभा और आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से समाजहित में सामाजिक संगठन के कमिटि गठन व विस्तार कार्यों में सहयोग करने के लिए अपील किया। पिछले बार कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट के नाम से चल रहे असामाजिक गतिविधियों से भी ग्रामीणों को सचेत किया और सामाजिक विकास में सहयोग करने के लिए अपील किया गया। इस अभियान में एनआरपीपीएफ व नाराएमसीटी के प्रतिनिधि सत्यजीत हेम्ब्रम, दिउरि सोनु पुरती, दिनेश पुरती, राम पुरती, बुधराम पुरती, सुनीता पुरती, घासीराम पुरती, लक्ष्मी पुरती, लक्ष्मी पुरती, चैतन्य पुरती, कैरी पुरती, मेंजारी कुई, लागो सिंकू, मदन गोप आदि लोग मौजूद थे।